कल्याण में रहने वाली एक २८ वर्षीय महिला की रेल्वे पटरी पार करते समय दुर्भाग्यपूर्ण मौत की दु:खद घटना की खबर अखबार के मार्फत पढने मिली। यह महिला रेल्वे पटरी पार करते समय कानों पर हेडफोन लगाई हुई थी। मोबाईल फोन की क्रेझ मनुष्य को मौत के दरवाजे पर खड़ी कर देती हैं, यह इस घटना का प्रत्यक्ष उदाहरण है। मोबाईल फोन का वापर आवश्यकता नुसार जरुर होना चाहिए, बल्कि, हमारे जीवन का मोबाईल हमारे जीवन का हिस्सा हो गया है। मगर उसका वापर करते समय परिस्थिति का भान भी होना जरूरी हैजिससे हम ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाए टाल सकते है। श्रीनिवास गुप्ता
मोबाइल का इस्तेमाल