ठाणे: हुजूरी में मनपा स्कूल का टीएमसी विपक्ष नेताओं के अलावा कांग्रेसी एवं राकांपाई नेताओ ने दौरा किया और स्कूल के प्ले ग्राउंड पर डाटा सेंटर निर्माण न करने की आयुक्त से निवेदन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ठाणे महानगरपालिका परिसर में हुजूरी स्थित उर्दू मनपा स्कूल क्र. १२६/३२ के प्ले ग्राउंड में डाटा सेंटर निर्माणकार्य चल रहा है। जिसको लेकर सामाजिक कार्यकर्ता फिरोज पठान, शिक्षक एवं छात्रों के परिजनों ने शिकायत की. विरोध प्रदर्शन किया, भूखहड़ताल की। लेकिन चे डाटा सेंटर का निर्माणकार्य जारी रहा। इस बात को लेकर गत गुरूवार को मनपा विपक्ष नेता समेत नगरसेवकों ने यहां का दौरा किया, प्रशासन एवं शिक्षकों से बातचीत की तथा इस बारे में नगरपालिका में निवेदन देकर जल्द ही इसका हल निकालने का आश्वासन दिया। इस दौरान नजीब मुल्ला ने कहा कि स्कूल बहुत पुरानी है। इसके अलावा इसमें काफी बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे है। आसपास में उर्दू की कोई स्कूल ने होने के कारण इसमें काफी दूर-दूर से बच्चे पढ़ने आते हैं। ऐसे में इस स्कूल को प्ले ग्राउंड की जरूरत है। फिरोज पठान और बाकी लोगों की शिकायत मिलने पर हमने यहां का दौरा किया। हम कोशिश करेंगे स्कूल का नक्शा और स्कूल प्ले ग्राउंड खराब न होने पाए। इस प्रकार विपक्ष संगठनो और नेताओं ने दौरा करने के बाद स्कूल प्रशासन, छात्र, शिक्षक और हुजूरी व आसपास के लोगों अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि डाटा सेंटर का निर्माण स्थगित किया गया तो यह उर्दू के लिए बड़ी कोशिश होगी।
मनपा के स्कूलों का विपक्षी नेताओं ने किया दौरा