मुंबई: हैदराबाद के एक यात्री को मुंबई हवाई अड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने सोने के बिस्कुट के साथ पकड़ा। बिस्कुट की कीमत ११ लाख रूपए है। सीआईएसएफ के अनुसार यात्री अहमद रियाज के सुरक्षा जांच से गुजरते समय उसके हैड बैग में संदिग्ध उच्च घनत्व धातु कीएक छवि दिखी। जांच में उसके बैग से सोने के ३ बिस्कुट बरामदहुए और पूछताछ की गई।
11 लाख के सोने के विस्कुल समेत गिरफ्तार|
• Sanjay Trivedi