सारा पूरी ठाणे। लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस ने इनके पास से लूटी गयी रकम तथा रिवाल्वर सहित कुल पांच लाख रुपये मूल्य का सामान जब्त किया है। उल्लेखनीय है कि आजाद नगर निवासी थॉमस कुट्टी का मैंन पॉवर सप्लाई करने का व्यवसाय है। 3 सितंबर की रात करीब 11 बजे वे विक्रोली स्थित अपने कार्यालय से अपनी कार से घर के लिए निकले थे। घोडबंदर रोड स्थित सिने वंडर के सामने एक वेगन कार ने उनकी कार का रास्ता रोक लिया। वेगन कार में बैठे तीन लोग बाहर आए और उनकी वेगन कार को ठोकने का बहाना बनाकर मारपीट करने लगे तथा कार का कांच तोडने लगे। इसी दौरान उन लोगों ने रिवाल्वर की नोक पर कार में रखा दो लाख रूपया कुट्टी से छीन लिया और फरार हो गएकुट्टी के कार चालक विष्णु खिल्लारे की शिकायत पर चितलसर पुलिस ने मामला दर्ज कर आजाद नगर निवासी आरोपी अभिमन्यू नरसू पाटील (23), भीमनगर निवासी तौफिक दगडू शेख (21), चिराग नगर निवासी गणेश श्रीराम इंदुलकर (22), कोपरी निवासी उत्कर्ष विनायक धुमाल उर्फ लाडू (21), धर्माचा पाढा निवासी गुरुनाथ बालू चव्हाण (22) तथा चिराग नगर निवासी राहुल देवेंद्र गुहेर उर्फ भाल (22) को पुलिस गिरफ्तार कर लिया
लूट की घटना को अंजाम देने वाले 6 लुटेरे गिरफ्तार