एनआरसी को लेकर जागरूक कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम मुंब्रा। भारत सरकार राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) आसाम में लागू करने के बाद अब पूरे देश में लागू कर सकती है। एनआरसी NATIONAL संबंधित लोगों को जागरूक करने के लिए एक जागरूक कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है। यह जानकारी हसरा वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष हसन मुलानी ने दी है। बतादें कि भारत सरकार ने असम में एनआरसी लागू की NATIONAL REGISTER OF CITIZENS थी। जिसमें 19 लाख लोगों की नागरिकता खतरे में पड़ गई है। 19 लाख में 6 लाख लोगों की संख्या ऐसी है जिनके नाम में सिर्फ स्पेलिंग मिस्टेक है। इसी को ध्यान में रखते हुए हसरा वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष हसन मुलानी ने रविवार 22 सितम्बर 2019 को कौसा के खड़ी मशीन रोड सेंटमैरी कानवेंट स्कूल में सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया है। हसन मुलानी ने बताया कि अगले वर्ष 1 अप्रेल 2020 को भारत सरकार जनगणना करने जा रही है।