अपनी पत्नी को आत्महत्या करने के मजबूर करने के आरोप में वाशी पुलिस स्टेशन ने एक सब इंपेक्टर को गिरफ्तार किया है। कुछ महीने पहले यह सब इंस्पेक्टर जिनका नाम अतीश मैत्रे मुंब्रा पुलीस स्टेशन में कार्यरत थे। वही कुछ माह पहले उनका तबादला ठाणे के वागले पुलिस स्टेशन में हुआ था। पीएसआई आतिश मैत्रे और उनके परिवार के खिलाफ उनके ससुर धनप्पा परप्पा माली ने वासी पुलिस स्टेशन में शिकायत के अनसार पीएसआई आतीश मैत्रे की किसी महिला से संबंध थे और उनका मैने बाचा बाबूराव को वाशी पुलिस प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह अपनी पत्नी को पत्नी की तरह नही रख रहे थे और इस बारे में उनके परिवार वालों से बातचीत करने के बाद भी उनके परिवार वाले उनकी पत्नी को ही सता रहे थे। आखिरकार तंग आकर उनकी पत्नी ज्योति फाँसी लगाकर अपनी अंतिम लीला समाप्त कर दी। फिलहाल पीएसआई आतिश मैत्रे पिता प्रमोद मैत्रे, मा जन्मदेवी मैत्रे, चाचा बाबूराव को वाशी पुलिस स्टेशन ने अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है, न्यायालय ने उसे 2 दिन पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।
आत्महत्या के लिए उकसाने वाला पुलिस इस्पेक्टर गिरफ्तार