आदिल खान भी चुनाव में...

अपने 30 साल कार्य सेवा के दौरान कभी यह भी नहीं सोचा था कि वे कभी चुनाव भी लडेंगे। वर्ष 1996 में उन्होंने समाजवादी पार्टी में प्रवेश किया और आज तक उसी पार्टी से जुड़े रहे। आदिल खान की निष्ठा और कर्मठता को देखते हुए सपा के प्रदेश अध्यक्ष अबु आसिम आजमी ने इस बार विधानसभा चुनाव मैदान में आदिल खान को पूरी तरह उतारने का मन बना लिया है। आदिल खान को कितनी सफलता मिलती है ये तो अब आने वाला वक्त ही तय करेगा।