मुंबई. स्ट्रीट डांसर 3डी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन) श्रद्धा कपूर, प्रभु देवा और नोरा फतेही की यह फिल्म टोटल डांस पर आधारित है. फिल्म का निर्देशन जाने माने कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने किया है. ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक इस फिल्म को पहले 670 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. बाद में इसे 710 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया. स्ट्रीट डांसर 3डी ने दर्शकों को निराशा दी है. यह फिल्म लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है.
दिग्गज डांसर प्रभुदेवा रेमो डिसूजा की फिल्मों के लिए कहते हैं, 'हम एक्सप्रेस करने के लिए डांस करते हैं, ना कि इम्प्रेस करने के लिए.' लेकिन यह फिल्म उनके इसी मंत्र से अलग हटती हुई दिखती है. उन्होंने अब तक तीन डांस आधारित फिल्मों में काम किया है. ऐसा माना जा सकता है कि उनकी प्राथमिकता प्रदर्शन करने की होती है, ना कि डांस को एक बेहतर स्टोरी में ढालना. स्ट्रीट डांसर 3डी को 5 में से 2 रेटिंग दी जा रही है.
स्ट्रीट डांसर 3डी ने दर्शकों को निराशा