पुणे. केंद्र द्वारा कोरेगांव-भीमा-एल्गार परिषद मामले (Bhima Koregaon Elgar Parishad Case) की जांच सौंपे जाने के कुछ दिन बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए NIA) ने पुणे की एक विशेष अदालत में एल्गार परिषद मामले की सुनवाई के संबंध में आवेदन डाला है.
एजेंसी ने इस मामले का तबादला एनआईए की विशेष अदालत मुंबई में करने का आग्रह किया है. केंद्र ने पिछले सप्ताह एल्गार परिषद मामले की जांच पुणे पुलिस से लेकर एनआईए के हवाले कर दिया था. एनआईए ने अदालत के समक्ष बुधवार को आवेदन जमा किया था.
बचाव पक्ष के वकीलों में से एक ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी ने अपर सत्र न्यायाधीश (विशेष) एस आर नवांदर के समक्ष आपराधिक विविध आवेदन दायर किया. आवेदन में सभी रिकॉर्ड और मामले की सुनवाई को मुंबई के विशेष अदालत में किए जाने जाने की मांग की गई है.
कोरेगांव-भीमा-एल्गार परिषद मामला