मेरे पिता का मेरे पद्मश्री सम्मान से क्या लेना-देना:

मुंबई. पाकिस्तानी मूल के गायक अदनान सामी (Adnan Sami) को पद्मश्री पुरस्कार दिए जाने की घोषणा के बाद से शुरू हुए विवाद पर उनका कहना है कि वो एक कलाकार हैं और उनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपने निहित स्वार्थ के चलते उनका नाम विवादों में घसीट रहे हैं.


क्यों हो रहा है विवाद?


उन्होंने इस विवाद को लेकर सवाल खड़ा किया कि उनके पिता का उनके पुरस्कार से क्या लेना-देना है. दरअसल सामी के पिता पाकिस्तान वायु सेना में पायलट थे और इसीलिए उनके नाम पर विवाद है लेकिन सामी पूरे विवाद को गैरजरूरी मानते हैं. सामी को 2016 में भारत की नागरिकता दी गई थी. उन्होंने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुने जाने पर सरकार का ‘अनंत आभार’ व्यक्त किया है.उन्होंने कहा, ‘आलोचना करने वाले कुछ छोटे मोटे राजनेता हैं. वे किसी राजनीतिक एजेंडे के तहत ये कर रहे हैं और इसका मुझसे कोई लेना देना नहीं है. मैं नेता नहीं हूं, मैं संगीतकार हूं.’