गोल्ड दिलचस्पी हुई कम

नई दिल्ली. एशिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के लोग अब सोने के गहानों से दूरी बनाने लगे हैं. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2019 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कुल सोने की डिमांड 1 फीसदी कम हुई है. इस मांग के घटने का सबसे बड़ा कारण भारत और चीन में आभूषणों की मांग में 80 फीसदी की गिरावट है. वहीं, सोने की बढ़ती कीमतों और आर्थिक सुस्ती ने भी सोने की डिमांड पर निगेटिव असर किया है.


सोने से मोह हुआ भंग- रिपोर्ट में बताया गया हैं कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान चीन में ज्वेलरी की डिमांड 10 फीसदी फीसदी गिरकर 159.7 टन रह गई हैं. वहीं, इस दौरान कुल डिमांड 7 फीसदी गिरकर 673.3 टन रही.