'दोस्‍ती' पर बहन ने लगाया ब्रेक

कंगना और करण दोनों को पद्मश्री अवॉर्ड के लिए चुना गया है. इन पुरस्‍कारों की घोषणा के बाद दोनों ने एक-दूसरे को बधाई दी. कंगना ने एक इंटरव्‍यू में करण की तरीफ करते हुए कहा था कि उन्‍हें ये पुरस्‍कार उनकी काबिलियत के लिए मिला है. तो वहीं करण जौहर ने हाल ही में अपने एक इंटरव्‍यू में कहा कि अगर कोई अच्‍छी स्क्रिप्‍ट हुई तो वो कंगना के साथ काम करना चाहेंगे. लेकिन लगता है कि इन दोनों के बीच बढ़ती ये 'दोस्‍ती' कंगना की बहन रंगोली को नहीं पसंद आ रही है. इसी के चलते रंगोली ने करण को कंगना से दूर ही रहने की सलाह तक दे डाली है.

रंगोली ने ट्वीट की सीरीज में लिखा, 'करण जौहर जी कह तो ऐसे रहे हैं कि जैसे फोन करने पर कंगना आ जाती है, भाई साहब आपके और मेरे चाहने से क्‍या होता है, कंगना को तो स्क्रिप्‍ट चाहिए होती है, कभी होगी आपके पास उसके लायक स्क्रिप्‍ट.' अगले ट्वीट में रंगोली ने लिखा, 'आखिरी बार कंगना ने करण की फिल्‍म 'ए दिल है मुश्किल' देखी थी, वो इतनी परेशान हुई कि उसने मुझे बताया कैंसर पेशेंट की कीमोथेरेपी चल रही है फिर भी पीछे पड़ा हुआ घटिया लड़का जबरदस्‍ती करता है और उससे कहता है, अब तो मेरी हो जा अब तो तुझे कैंसर है...'