AMFI की म्यूचुअल फंड्स अभियान से जुड़े सचिन, धोनी

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया ने ऐलान किया कि अपने 'म्यूचुअल फंड्स सही है' अभियान के लिए उसने क्रिकेट के सितारों- सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी को साइन किया है. इसका मकसद म्यूचुअल फंड्स  और निवेश  के इस पसंदीदा विकल्प के बारे में जागरूकता पैदा करने में सहायता करना है.


इस मौके पर अपने विचार रखते हुए AMFI के चेयरमैन नीलेश शाह ने कहा, सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी दोनों बेजोड़ विश्वास और उच्च भरोसे के प्रतीक हैं. इसके अलावा, अपने क्रिकेटिंग कैरियर में दोनों का लंबे समय तक झुकाव रहा है और यह उन छोटे या निवेशकों की तरह है जो खुद भी निवेश के प्रति दीर्घ अवधि का रुख रखते हैं. क्रिकेट में कैरियर हो या म्यूचुअल फंड में निवेश दीर्घ अवधि तक बने रहने का रुख अच्छे लाभांश दे सकता है. और यह क्रिकेटर तथा निवेशक दोनों के लिए समान हो सकता है.