2 रुपये तक सस्ता हुआ पेट्रोल

नई दिल्ली. चीन में घातक कोरोना वायरस (China Coronavirus Wuhan) के चलते आई डिमांड में कमी से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल (Crude Price Down) के दाम लगातार गिर रहे हैं. इसी का फायदा घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों (Petrol Price Today) में आई गिरावट के तौर पर मिला है. नए साल के पहले महीने में पेट्रोल के दाम 1.78 रुपये प्रति लीटर तक कम हो गए हैं. वहीं, इस दौरान डीज़ल की कीमतों में भी 1.60 रुपये प्रति लीटर तक की गिरावट आई है. गुरुवार को भी पेट्रोल-डीज़ल के दाम 25 पैसे तक लुढ़क गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के दाम 73.60 रुपये प्रति लीटर से गिरकर 73.36 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. इस लिहाज से कीमतों में 24 पैसे की गिरावट आई है.


आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल के दाम रोज़ाना तय किए जाते हैं. सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल का नया दाम लागू हो जाता है. इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बादल इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है.