दारुलउलूम गौसिया के ५ बच्चो को दस्तार बंदी की गई

अंबरनाथ (सरफराज खान) :1990 में दारुल उलूम गौसिया के स्थापक शब्बीर अहमद बरकाती साहब इन्होंने दारुल उलूम गौसिया की बुनियाद रखी। इसके बाद मरहूम सिराज अहमद हबीबी ने इस काम को अंजाम दिया और इस मदरसे का आगाज किया। मोहम्मद हनीफ शेख और सभी राष्ट्रीय ने मिलकर इसे संभाला। हर साल इस मदरसे के बच्चे कुरान हाफिज होते हैं। इसी तरह से हर साल दस्तारबंदी कुराने हाफिज की जाती हैइस वर्ष 5 बच्चे हाफिज ए कुरान बनकर इस मदरसे से निकले हैं। मदरसा गौसिया आने वाले सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा करता है। मदरसा गौसिया के सदर हैदर अली और A सभी राशियों की ओर से बच्चों को मुबारकबाद दी गई। ऐसी जानकारी मौलाना मजहर हसैन इन्होंने दिखानकाए कादरिया बरकातिया शेख अलमशहूर सैयद मोहम्मद एवं सैयद मोहम्मद आमीन मिया और सैयद कौसर रब्बानी के हाथों दस्तारबंदी की गई। 5 बच्चों को यह दस्तारबंदी की गई कार्यक्रम उपस्थित सभी मान्यवरओं का सम्मान सत्कार किया गया। इस अवसर पर मुस्लिम जमात के सदर हाजी सलीम चौधरी एवं सभी ट्रस्टी मौजूद थे। लोगों ने बड़ी संख्या में कार्यक्रम में हिस्सा लिया। आखिर में सभी भारतवश के लिए दुआ की गईर