चौथी श्रद्धांजलि

साबिर भाई शेख मित्र परिवार की ओर से पप्पू दादा गंजाल की चौथी श्रद्धांजलि का प्रोग्राम रखा गया अंबरनाथ (सरफराज खान) : समाजसेवक साबिर भाई शेख मित्र परिवार की ओर से रमेश पप्पू दादा गुंजाल की चौथी श्रद्धांजलि का प्रोग्राम रखा गया। यहां पर शहर के सभी नगरसेवक स्वर्गीय रमेश गुंजाल के बड़े भाई उमेश गुंजाल और लड़का पीयूष गुंजाल, संदीप भराडे राज मोतीराम महाडिक रोहित महाडिक बीजेपी युवा नेता अभिजीत करंजले पाटिल, सरजीत भाई पंजाबी, मुजीबवाला खान, जयेश म्हात्रे, सागर जाधव, खान भाई, वान भाई अमित गवारे, अनूप लाठी और हजारों तादाद में सभी ग्रुप के मित्र परिवारों ने समर्थकों ने उपस्थिति लगाके स्वर्गीय रमेश उर्फ पप्पू दादा गुंजाल इन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की